अभी हाल में ही उरी की घटना हुई| देश भर में लगभग बदला लेने की मानसिकता तैयार हुई| बदला लेना मतलब युद्ध जैसा कि सीरिया में हो रहा है| सभी घटनाओं को देखते हुए कुछ प्रश्न तैयार किए हैं आशा है कि सही विकल्पों का चुनाव कर हम एक निष्कर्ष तक पहुँचने में कामयाब होंगे जो सावभौमिक और सार्वकालिक हो|
धन्यवाद|
प्रश्न A. किसी भी युद्ध में सबसे लाभदायक स्थिति (भ्रम में इन्हें लाभदायक लगता है) में कौन रहता है?
1) युद्ध में विजयी देश
2) युद्ध में जिताने के लिए स्वयं को न्यौछावर करने वाले सैनिकों के परिवार
3) विजयी देश की जनता
4) हथियारों का निर्माण व लेन देन में लगी कंपनियाँ और लोग
--------------------------
प्रश्न-B. किसी भी युद्ध से क्या परिणाम होता है?
1) दोनों देश की जनता में प्रेम बढ़ता है और चारों तरफ खुशियाली फैलती है|
2) दोनों देश की जनता में दूरियाँ और बढ़ जाती है| नफरत और बदले की भावना पनपने लगता है|
3) पर्यावरण, जीव-जन्तु, मानव सब व्यवस्थित रहते हैं|
4) इन सबका आने वाली पीढ़ी (युद्ध में शामिल देश) पर बहुत ही ज्ञान वर्धक प्रभाव पड़ता है| साथ ही उनका सुंदर भविष्य बनता है|
5) हारने वाला देश यह सबक सीख जाता है कि अब मुझे कभी अपने से ताकतवर देश पर कभी हमला नहीं करना चाहिए| पहले खुद को ताकतवर बनाना होगा फिर युद्ध की सोचना होगा ताकि हम अपना बदला ले सकें|
6) उस जीवन ( चैतन्य इकाई) के विचारों में चल रही बुराइयाँ का हमेशा के लिए अंत हो जाता है जिसका शरीर/ साधन इस युद्ध में नाश हो जाता है और उसका अगला शरीर यात्रा सुखद होता है|
---------------------
प्रश्न C (ii)- युद्ध किस प्रकार का आवेश है?
1) सम आवेश
2) काम आवेश,
3) क्रोध आवेश,
4) लोभ आवेश,
5) मोह आवेश,
6) मद आवेश,
7) मत्सर्य आवेश
---------------------
प्रश्न D- युद्ध में कौन कौन से मूल्य (स्थापित व शिष्ट मूल्य) जनमानस में बहने लगते हैं?
1) विश्वास - सौजन्यता
2) सम्मान- सौहार्द्रता
3) स्नेह- निष्ठा
4) ममता- उदारता
5) वात्सल्य- सहजता
6) गौरव- सरलता
7) श्रद्धा - पूज्यता
8) कृतज्ञता - सौम्यता
9) प्रेम - अनन्यता
10) इनमें से कोई नहीं
-----------------------
प्रश्न E -युद्ध किस प्रकार के मानव की मानसिकता है?
1) पशु मानव
2) राक्षस मानव
3) मानव (क्रिया पूर्णता)
4) देव मानव (क्रिया पूर्णता)
5) दिव्य मानव (क्रिया पूर्णता व आचरण पूर्णता सम्पन्न)
---------------------
प्रश्न F- शस्त्र का संग्रह या इसके प्रयोग की आवश्यकता किसे होती है?
1) समाधानित मनुष्य को
2) साहसी व्यक्ति को
3) भयभीत व डरे हुए को
4) चोर, उच्चके और डाकू को
----------------------
प्रश्न G - वर्तमान में युद्ध में किसकी बौछार होती है या किस सामग्री/ हथियार का प्रयोग किया जाता है?
1) फूलों की
2) गोलियों (बंदूकों से निकली)
3) परमाणु बम
4) रासायनिक हथियार
5) मिसाइल्स
6) लाठियों-तलवार से,
7) भाला और तीर कमान से
8) पत्थरों से
-------------------
प्रश्न H - युद्ध में किस प्रकार की दृष्टि का दर्शन होता है?
1) प्रिय
2) हित
3) लाभ
4) न्याय (मानव मानव संबंध)
5) धर्म (मानव प्रकृति संबंध)
6) सत्य (अस्तित्व सहअस्तित्व है)
7) अन्याय
--------------------
प्रश्न I - युद्ध में मानव के किस स्वभाव का दर्शन होता है?
1) धीरता
2) वीरता
3) उदारता
4) दीनता
5) हीनता
6) क्रूरता
7) दया
8) कृपा
9) करुणा
-----------------------
प्रश्न J - युद्ध में शामिल होने वाले देशों की जनता-
1) सभी जनता युद्ध की पक्षधर होती है|
2) कुछ युद्ध के पक्ष में और कुछ शांति, प्रेम, भाई -चारे के पक्ष में होती हैं|
-----------------------
प्रश्न K - युद्ध के लिए भड़काने / उकसाने हेतु कितने लोग (कायिक, वाचिक, मानसिक, कृत, कारित, अनुमोदित ९ भेदों से) शामिल होते हैं?
1) संबन्धित देश की सभी जनता
2) बहुत थोड़े और भ्रमित प्रवृत्ति के लोग
3) सभी पुरुष
4) सभी स्त्रियाँ
5) सभी बच्चे
6) सभी बुजुर्ग
7) नेतागण व मीडिया
---------------------
प्रश्न L- युद्ध में यदि परमाणु बम का प्रयोग हुआ तो धरती का क्या होगा?
1) धरती स्वर्ग हो जाएगी|
2) सभी मानव देवता हो जाएंगे|
3) जीवन नित्य उत्सव होगा| चारों तरफ दिवालियाँ मनेगी|
4) यह धरती एक दूसरा सूरज बन जाएगा|
-------------------
प्रश्न M - मानव किसी धरती पर जन्म क्यों लेता है?
1) स्वयं को प्रमाणित करने के लिए
2) लड़ाई-झगड़ा, युद्ध और अपराध करने के लिए
3) प्रकृति के चारों अवस्था (पदार्थ, प्राण, जीव और मानव) के साथ तालमेल पूर्वक रहने लिए|
4) प्रकृति के चारों अवस्था का शोषण के लिए
-------------------
प्रश्न N - युद्ध कहाँ नहीं होगा?
1) "जहाँ रोशनी होगी वहाँ अंधकार नहीं होगा, जहाँ समाधान होगा वहाँ समस्या नहीं होगी, जहाँ प्रेम होगा वहाँ युद्ध नहीं होगा|"
2) समझदार लोगों के बीच
3) नासमझ लोगों के बीच
---------------------
प्रश्न O - युद्ध को होने से रोकने के लिए आपके पास क्या समाधान है?
1) जब तक मानवीयता का वातावरण न बने तब तक स्वयं की व औरों की रक्षा के प्रति जागरूक हो| स्वयं की सुरक्षा में हथियारों का प्रयोग करते हुए भी मानव की मूल चाहना के प्रति शंका व्यक्त न करना|
2) संवाद
3) एक दूसरे की भावना, वातावरण का सम्मान
4) शिक्षा का मानवीयकरण
5) मानवीय शिक्षा का प्रचार प्रसार
6) एक दूसरे का मूल्यांकन (सही का) व समीक्षा (गलती का) स्नेह व वात्सल्य से करना| व सही का प्रचार प्रसार|
7) एक दूसरे के अच्छे कार्यों की सराहना
8) इनके अतिरिक्त और कोई विकल्प ?
उपरोक्त सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आप किस निष्कर्ष में पहुँचे? एक निष्कर्ष तक हम सबका पहुँचना बेहद जरूरी है मानव जाति के भविष्य के लिए, इस धरती के लिए जिसमें हम सभी रह रहे हैं, धरती में उपस्थित सभी अवस्थाओं के लिए|
प्रश्न C (i)-युद्ध क्या है?
1) समस्या का स्थायी समाधान
2) समस्या का क्षणिक समाधान
3) आवेश का परिणाम
4) प्रेम, शांति और समझदारी का परिणाम
--------------------