Sunday, December 22, 2024

Why is knowledge (experience in co-existence) needed?

 Why is knowledge (experience in co-existence) or information about knowledge or consciousness development value education needed?

•••••••••••••••••••••••••••

As we have earlier discussed how we are connected with nature, how we are connected with all the four orders of the earth every moment whether we want it or not and every moment keep taking something every moment. We ourselves are a part of nature. Now let us discuss further on why we need knowledge?

So let us look at ourselves. Let us look at me. I am also a part of nature. (combination of conscious unit and human body)

As soon as I (consciousness unit) get the opportunity to operate a body with a fully developed brain, I am called a human being.

What do I do all day? So I notice that since the time I was born i.e. I am in a human body, till today (from childhood to adulthood), I have been doing something.

For example, when I focus on a task (farming), I see a state of nature like taking seeds (Pranic Order) and planting them in a field/garden/land (Material Order,  Pranic Order) with the help of the body (Pranic Order). And I call the hard work by the body (prana avastha) as labour.

Now, from this seed (Pranic Order) itself, a small plant  (Pranic Order) comes out. In this there is no hard work of mine (I).

I take care of this crop by using water and cow dung manure/ organic compost. (material order and pranic order).

With the passage of time, the crop (pranic order) ripens one day. I harvest it with the help of one instrument (material order). I help in processing it and converting it into another form like jam, pickle, flour, juice, clothes (pranic order, material order) etc. and sell it in the shop.

But what did I do? I did not even create a single thing! I only understood a rule and took one thing from nature and helped in converting it into another thing.

Even if I consume, then the nourishment of one order body (pranic order) is happening through food (pranic order). Or I am helping in the nourishment so that I can utilize this body (pranic order). The thing being used is in existence in one form to another form, nothing changes.

So I do not have anything of my own!

So what is mine?

"Knowledge"..... or a belief received in the form of information/consciousness development value education which is checked every moment with research. When acceptance is made then it becomes mine.

It is only knowledge which is mine and will always remain with me.

Only with the knowledge of truth I can know or get information about my structure (Atma, buddhi, chitta, vritti, and mun).

With the help of knowledge, I get to know or get information about the four orders of the earth, its form, quality, intrinsic-nature and dharma/ religion.

With the help of this knowledge, I get to know about different types of seeds (pranic order).

With the help of knowledge, I am able to take different types of crops in different types of seasons.

With the help of knowledge, I am able to get the feeling of prosperity as a result of hard work and production.

It is knowledge with the help of this I try to prove justice in relationships or am able to prove values.

Knowing and believing about "one's own identity","existence ( insentient/inert, conscious and space)" and "humane conduct" is knowledge.

Only when I have knowledge, I am able to exchange things with justice.

Only when I have knowledge, I am able to take care of the health of myself and my relatives or other orders (pranic and animal orders) by using medicines (material order and pranic order).

completeness in education will come only when students get "skill or technical knowledge/education" along with "consciousness development value education."

It is only with the help of knowledge that every human being can achieve the goal of development of his consciousness i.e. his completeness (activity completeness and conduct completeness) and can help others in achieving this goal through education.

Only when I have knowledge or information, I can live my life with dignity by recognizing natural laws, social laws and  intellectual laws.

It is only through knowledge that we get information about completeness in an individual, completeness  in society,  completeness of nation and international nation, so that we can contribute towards this goal.

It is only with the help of knowledge that we understand the purpose of all the orders of nature and we are able to do good utilization of it etc.

That is, 

It is only through knowledge that we are able to achieve happiness, peace, satisfaction and joy by making full utilization of the body (in which material, pranic and animal orders are included), mind (jeevan) and wealth (material, pranic and animal order).

Finally we saw that the most important thing for us is the knowledge of co-existence. All things of nature can be used properly including the body. Even if you want, you cannot keep it with you continuously in the many journeys of bodies . It's form keeps changing according to the rules of existence, but it is only knowledge (experience in co-existence) which is mine. It is with me every moment.

In other words, it is only knowledge with the help of this I can recognize my own strength (shakti) and powers (bal) and with it's help I can properly utilize the four orders of the Earth. 

In the absence of the knowledge of the ultimate truth of co-existence, despite having all the orders, I will not be able to utilize them in the right manner, I will not be able to do justice in relationships. As a result, pollution and imbalance is seen in the mind and the earth.

Therefore, all the humans of this earth have full right to get the knowledge of the truth of co-existence. To deprive any human of knowledge will be called inhumanity.

Only with the knowledge of the ultimate truth of co-existence, the curiosity that arises in the chitt (Third orbit of jeevan) is pacified and we are satisfied.

Ego is completely erased and because of this we are able to live with kindness, mercy, compassion, patience, bravery, benevolence i.e. human nature...

(Presented as a student of Madhyastha philosophy, in case of any kind of error I, the writer Roshni, am responsible for it myself)

Why Ego?

When we pay attention, we find that we keep getting/receiving nourishment, protection or use of all the four orders directly or indirectly every moment, such as:-


We keep breathing throughout the day, keep drinking water from time to time, walk on the earth (means nourishment, protection from the material order)

We eat food two or three times a day, take medicines during illness (means nourishment, protection from the Pranic Order and the Animal Order)

We keep wearing clothes throughout the day like cotton clothes (means nourishment, protection from the Pranic Order), sweaters and shawls (means nourishment, protection from the Animal Order ), raincoats during the rain (means nourishment from the material order)

We live in a house with our family, study in a school, work in an office under one roof (means protection of the material order)

We use mobile phones, laptops for our work and plough, tractor, bulls, ropes etc. for agricultural work (use of the material order, the Pranic Order  and the  Animal Order  and cooperation of humans as a collaborator)

In the family, in the society, we have relations with humans all the time, whether they are of certain expectations or Of contact (cooperation of human order, exchange of values)

We (whole body and I) are always immersed, soaked and surrounded (saturated) in the Space, (means continuous receiving nourishment, protection, energy from the Space/ almighty)

One thing is left out, this body which we have received as a gift is also a gift to us from Material order, Pranic order and animal order. (Human body has originated from the body of some animal's womb)

And I (jeevan) myself? My existence as a result of transition from the material order!!! (development)

Despite all this, instead of gratitude, why do we have arrogance about?




(Presented as a student of MadhyasthaDarshan. If any error I'm responsible for this.)

Saturday, December 21, 2024

ज्ञान (सह अस्तित्व में अनुभव) की आवश्यकता क्यों?

 ज्ञान (सह अस्तित्व में अनुभव) या ज्ञान की सूचना या चेतना विकास मूल्य शिक्षा की आवश्यकता क्यों?

जैसा कि हम पहले प्रकृति से कैसे जुड़े हैं, कैसे हर क्षण हम चाहे या न चाहे धरती की चारों अवस्था के साथ जुड़े ही हुए हैं और हर क्षण कुछ न कुछ लेते ही रहते हैं। हम स्वयं प्रकृति का अंश हैं इन मुद्दों पर थोड़ा संवाद किये थे। अब आगे संवाद करते हैं कि हमें ज्ञान की आवश्यकता क्यों?

तो आइए स्वयं को देखते हैं। मैं को देखते हैं। मैं भी एक प्रकृति का ही अंश हूँ। (जीवन और मानव शरीर का संयुक्त साकार रूप)

जैसे ही मुझे अर्थात मैं (जीवन/ चैतन्य इकाई) को एक विकसित मेधस युक्त शरीर का संचालन करने का अवसर प्राप्त होता है मैं एक मानव कहलाता हूँ।

मैं दिन भर क्या करता हूँ? तो मेरा ध्यान जाता है कि जब से मैं पैदा हुआ हूँ याने मानव तन के साथ हूँ तब से आज (बाल्य अवस्था से प्रौढ़ा अवस्था तक) तक कुछ न कुछ कर ही रहा हूँ।

उदाहरण के लिए मैं एक कार्य (खेती) को ध्यान देता हूँ तो दिखता है प्रकृति की एक अवस्था जैसे बीजों (प्राण अवस्था) को लेकर शरीर (प्राण अवस्था) की सहायता से एक खेत/बाड़ी/जमीन (पदार्थ अवस्था, प्राण अवस्था) में लगाता हूँ। तथा शरीर(प्राण अवस्था) द्वारा लगने वाले मेहनत को श्रम कहता हूँ।

अब इस बीज (प्राण अवस्था) से स्वयं ही एक नन्हा पौधा (प्राण अवस्था) निकलता है। इसमें मेरी कोई मेहनत नहीं।

इस फसल का पानी व गोबर खाद/ जैविक खाद (पदार्थ अवस्था) के उपयोग से देखभाल करता हूँ।

समय बीतने के साथ फसल (प्राणावस्था) एक दिन पक जाती है। मैं उसे किसी औजार (पदार्थ अवस्था) की सहायता से काट लेता हूँ।

फसल से प्राप्त उत्पाद को प्रोसेस करके दूसरे रूप में रूपांतरित कर देने में सहयोग करता हूँ जैसे मुरब्बा, आचार, आटा, जूस, कपड़े (प्राण अवस्था, पदार्थ अवस्था) इत्यादि तथा उसका विनिमय करता हूँ।

पर मैंने किया क्या? मैंने तो एक वस्तु को भी उत्पन्न नहीं किया! मैंने केवल एक नियम को समझकर प्रकृति से एक चीज ली और दूसरे चीज में रूपांतरित करने में सहयोग किया।

यदि सेवन भी करता हूँ तो एक अवस्था शरीर (प्राण अवस्था) का पोषण भोजन (प्राण अवस्था ) के द्वारा ही हो रहा है। या मैं पोषण में सहयोग कर रहा हूँ ताकि इस तन (प्राण अवस्था) का सदुपयोग कर सकूँ। वस्तु तो वहीं को वहीं उपयोग हो रहा है।

तो मेरी स्वयं की तो कोई चीज ही नहीं!

तो मेरा क्या है?

"ज्ञान"..... या सूचना/ चेतना विकास मूल्य शिक्षा के रूप में मिली एक मान्यता जिसे शोधपूर्वक हर पल जाँचते रहते हैं। जब स्वीकृति बन जाती है तब वह मेरी हो जाती है।

ज्ञान ही है जो मेरी है मेरे साथ हमेशा रहेगा।

सत्य के ज्ञान से ही मुझे मेरी संरचना (आत्मा, बुद्धि, चित्त, वृत्ति और मन) का ज्ञान होता है या सूचना मिलती है।

ज्ञान की सहायता से मुझे धरती कि चारों अवस्था का ज्ञान या सूचना मिलती है उसके रूप, गुण, स्वभाव और धर्म की सूचना मिलती है।

इसी ज्ञान की सहायता से मुझे कई प्रकार के बीजों (प्राण अवस्था) का ज्ञान होता है।

ज्ञान की ही सहायता से मैं कई प्रकार के मौसम में कई प्रकार के फसलों को ले पाता हूँ।

ज्ञान की सहायता से श्रमपूर्वक उत्पादन फलस्वरूप समृद्धि के भाव को प्राप्त कर पाता हूँ।

ज्ञान ही है जिसकी सहायता से मैं संबंधों में न्याय प्रमाणित करने का प्रयास करता रहता हूँ या कर पाता हूँ या मूल्यों को प्रमाणित कर पाता हूँ।

स्वयं की पहचान, अस्तित्व (जड़, चैतन्य और व्यापक) व मानवीयता पूर्ण आचरण को जानना मानना ही ज्ञान है।

ज्ञान होने पर ही मैं न्याय पूर्वक विनिमय कर पाता हूँ।

ज्ञान होने पर ही मैं औषधियों (प्राण अवस्था) का उपयोग कर अपने व संबंधियों या अन्य अवस्थाओं (प्राण व जीव) के स्वास्थ्य का ध्यान रख पाता हूँ।

शिक्षा में पूर्णता ही तब आएगी जब विद्यार्थियों को चेतना विकास मूल्य शिक्षा के साथ कौशल या तकनीकी ज्ञान/ शिक्षा भी मिले।

ज्ञान ही है जिसकी सहायता से हर मानव अपनी चेतना के विकास के लक्ष्य अर्थात अपनी पूर्णता (क्रिया पूर्णता व आचरण पूर्णता) को प्राप्त कर सकता है तथा दूसरों को इस लक्ष्य प्राप्ति में शिक्षा द्वारा सहायता कर सकता है।

ज्ञान या सूचना होने पर ही मैं प्राकृतिक नियमों, सामाजिक नियमों व बौद्धिक नियमों को पहचानकर अपनी जिंदगी शान से जी पाता हूँ।

ज्ञान के द्वारा ही व्यक्ति में पूर्णता, समाज में पूर्णता, राष्ट्र और अंतर्राष्ट्र की पूर्णता क्या है इसकी सूचना मिलती है जिससे हम इस लक्ष्य हेतु सहयोग कर पाते हैं।

ज्ञान ही है जिसकी सहायता से हमें प्रकृति की सभी अवस्थाओं का प्रयोजन समझ आता है व हम उसका सदुपयोग कर पाते हैं इत्यादि।

अर्थात

ज्ञान द्वारा ही हम तन (जिसमें पदार्थ, प्राण और जीव अवस्था समाया हुआ ही है), मन (जीवन) और धन (पदार्थ, प्राण और जीव अवस्था) का पूरी तरह सदुपयोग कर सुख, शांति, संतोष और आनंद की प्राप्ति कर पाते हैं।

अन्ततः हमने देखा कि हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण सह अस्तित्व ज्ञान ही है। प्रकृति की सभी वस्तुएँ शरीर सहित मात्र उपयोग सदुपयोग की जा सकती है। आप चाहकर भी उसे निरंतर कई शरीर यात्रा में अपने साथ नहीं रख सकते। वह अस्तित्व के नियमों के अनुसार उसका रूप परिवर्तन होता ही रहता है पर ज्ञान (सह अस्तित्व में अनुभव) ही है जो मेरा है। हर पल मेरे साथ है।

दूसरे अर्थों में ज्ञान ही है जिसके सहायता से मैं स्वयं अपनी बल और शक्तियॉ को पहचान कर उसकी सहायता से धरती की अन्य अवस्थाओं को सदुपयोग कर पाता हूँ।

सह अस्तित्व रूपी परम सत्य के ज्ञान के अभाव में मेरे पास सभी अवस्थाओं के होने के बावजूद भी इनका सदुपयोग नहीं कर पाऊंगा सम्बन्धों में न्याय नहीं कर पाऊँगा। फलतः परिणाम मन और धरती में प्रदूषण और असंतुलन दिखाई पड़ता है।

अतः इस धरती के सभी मानवों को सह अस्तित्व रूपी सत्य के ज्ञान का पूरा अधिकार है। ज्ञान से किसी मानव को वंचित रखना अमानवीयता कहलाएगी।

सह अस्तित्व रूपी परम सत्य ज्ञान से ही चित्त में उठी जिज्ञासा शान्त होती है व हम तृप्त होते हैं अहंकार का शमन होता है इस कारण दया, कृपा, करुणा, धीरता, वीरता, उपकार अर्थात मानवीय स्वभाव में जी पाते हैं...

(मध्यस्थ दर्शन के विद्यार्थी के हैसियत से प्रस्तुति, किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर मैं लेखिका रोशनी स्वयं जिम्मेदार हूँ)




Sunday, December 8, 2024

किस बात का अहंकार?

 जब हम ध्यान देते हैं तब पाते हैं हमें हर पल चारों अवस्थाओं का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से पोषण, संरक्षण मिलता/मिला ही रहता है या प्रयोग उपयोग करते ही रहते हैं जैसे :-

हम दिन भर सांस लेते रहते हैं, समय समय पर पानी पीते रहते हैं, धरती पर चलते हैं (पदार्थ अवस्था से पोषण, संरक्षण) 

हम दिन में 2 या तीन बार भोजन करते हैं, बीमारी के समय औषधियों का सेवन- (प्राण अवस्था, जीव अवस्था से पोषण, संरक्षण)

हम दिन भर वस्त्र पहने रहते हैं जैसे सूती के वस्त्र (प्राण अवस्था से संरक्षण), स्वेटर शाल ( जीव अवस्था से संरक्षण),  बारिश के समय रेनकोट (पदार्थ अवस्था से संरक्षण)

हम परिवार सहित एक घर में रहते हैं , किसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं किसी कार्यालय ने एक छत के नीचे काम करते हैं (पदार्थ अवस्था का संरक्षण)

हमारे काम काज के लिए मोबाइल, लैपटॉप तथा कृषि जैसे कार्यों के लिए हल, ट्रैक्टर, बैल, रस्सी इत्यादि का प्रयोग ( पदार्थ अवस्था, प्राण अवस्था और जीव अवस्था का उपयोग तथा मानव का सहयोगी रूप में सहयोग)

परिवार में, समाज में हर वक्त मानव से संबंध चाहे निश्चित अपेक्षाओं के हो या संपर्क के (मानव अवस्था का सहयोग, मूल्यों का आदान प्रदान )

व्यापक में तो हम ( पूरा शरीर और जीवन ) हर वक्त डूबे भीगे और घिरे (संपृक्त) रहते हैं,  (व्यापक से पोषण, संरक्षण, ऊर्जा प्राप्त)

एक बात तो रह ही गई ये जो शरीर गिफ्ट मिला है वह भी तो पदार्थ, प्राण, प्राण और जीव अवस्था की ओर से हमें उपहार है। (मानव शरीर की उत्पत्ति किसी न किसी जीव के शरीर से ही हुई है)

और मैं (जीवन) स्वयं? पदार्थ अवस्था में संक्रमण फलस्वरूप मेरा अस्तित्व !!! (विकास)

इन सबके बावजूद भी हममें कृतज्ञता के स्थान पर किस बात का अहंकार रहता है?



(मध्यस्थ दर्शन के विद्यार्थी के हैसियत से प्रस्तुति)

--

इस पोस्ट पर एक सुंदर टिप्पणी उपासना मिश्रा दीदी जी से आया है। 

"कृतज्ञता और परस्पर पूरकता का भाव जो स्वयं में व्यवस्था (स्वत्व) के साथ, संबंध और व्यवस्था में व्यवस्थित भागीदारी (स्वतंत्रता) और स्वयं के वैभव (स्वराज्य) के रूप मैं दिखता है। सुंदर व्याख्या दीदी..."

Friday, November 22, 2024

सह अस्तित्व का प्रकाशन

कभी हम किसी फूल, पौधे, वृक्ष, पंछी, बच्चे, किसी स्त्री/पुरुष या स्वयं की सुंदरता देखकर मुग्ध हो जाते हैं। 




कभी छोटे बच्चों की निश्चल मुस्कुराहट हमारा ध्यान खींच लेती है।  


कभी किसी के सुंदर भावपूर्ण व्यवहार या एक भावपूर्ण परिवार को देखकर हम भी खुशी से भर जाते हैं।



मुख्यत: हम देख क्या रहे हैं? 

पर जब हम ध्यान से देखते हैं तब...

हमें दिखाई देता है जड़ प्रकृति, चैतन्य प्रकृति और व्यापक (निरपेक्ष ऊर्जा/ परम सत्ता/ शून्य) का "सह अस्तित्व"....


हमें दिखाई देता है...

सह अस्तित्व के रूप में व्यापक, व्यापक में प्रकृति, 

प्रकृति (जड़ व चैतन्य) में व्यवस्था, हार्मोनी, सुंदर तालमेल 


तथा हमें दिखाई देता है....

पदार्थ अवस्था, 

प्राण अवस्था, 

जीव अवस्था 

ज्ञान अवस्था द्वारा व्यापक का भावों/ मूल्यों के रूप में प्रकाशन.... 🌸

-------

चारों अवस्था में मानव को छोड़कर सभी अपने डिजाइन के अनुरूप प्रकाशित हैं।

मानव में अपने डिजाइन के अनुरूप प्रकाशन "मानव चेतना" कहलाता है अन्यथा अपने डिजाइन के विपरीत जीना जागृतिक्रम या जीव चेतना कहलाता है।

----

परिभाषाएँ-

  • व्यापक - सर्वत्र विद्यमान सत्ता, ऊर्जा, शून्य, व्यापक, ईश्वर, ब्रह्म, चेतना, ज्ञान, लोकेश, परमात्मा, निरपेक्ष शक्ति।

  -सर्वत्र, सर्वकाल में साम्य रूप में वर्तमान।

  • जीव अवस्था - जड़- चैतन्य का संयुक्त साकार रूप
  • ज्ञान अवस्था- जड़- चैतन्य का संयुक्त साकार रूप
  • मूल्य - जीवन मूल्य, मानव मूल्य, स्थापित मूल्य, शिष्ट मूल्य, उपयोगिता मूल्य व कला मूल्य का प्रमाण परंपरा।       

- प्रत्येक इकाई में निहित मौलिकता ही मूल्य है।

(प्रस्तुति मध्यस्थ दर्शन के विद्यार्थी के हैसियत से)

(चित्र: साभार गूगल)


Tuesday, November 19, 2024

व्यवस्था / संतुलन

 असंतुलन या अव्यवस्था ही प्रकृति में व मानव शरीर और मन में प्रदूषण है। 

यदि प्रकृति में चारों अवस्था में असंतुलन है तो होने वाला परिणाम प्रदूषण है, अव्यवस्था है।

यदि मानव तन में द्रव्य पदार्थों का असन्तुलन है तो उसका परिणाम अस्वस्थ शरीर है।

यदि मानव मन, विचारों में असंतुलन है तो परिणाम मानसिक अस्वस्थता, शारीरिक अस्वस्थता व प्रकृति में असंतुलन है अर्थात अव्यवस्था है।

समाधान- 

यदि प्रकृति के चारों अवस्था में, मानव के शरीर में और मानव मन में संतुलन या व्यवस्था देखनी है तो 

"स्वयं में व्यवस्था का ज्ञान", "प्रकृति या अस्तित्व में व्यवस्था का ज्ञान" तथा "मानवीयता पूर्ण आचरण का ज्ञान" आवश्यक है।

बगैर इन तीनों ज्ञान के कहीं भी संतुलन/ व्यवस्था संभव नहीं साथ ही

निरंतर व्यवस्था में/से/के लिए भागीदारी संभव नहीं।

(विचार मध्यस्थ दर्शन के विद्यार्थी के हैसियत से)